September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

बसपा प्रत्याशी राव शाहबाज ने अंतिम चरण में मतदाताओं का अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।


बुग्गावाला।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम पड़ाव पर,दो दिन और बचे प्रचार प्रसार।
बसपा प्रत्याशी राव शाहबाज ने अंतिम चरण में मतदाताओं का अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
कुड़कावाला,दौड़ बसी,बुग्गावाला,शहीद्ववाला ग्रांट, बंदरजूड के लोगो ने अपना भारी संख्या में शाहबाज को समर्थन दिया है।
राव शाहबाज से बात चीत में बताया कि क्षेत्र जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है,जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करूंगा।इस बार मजाहिदपुर सतिवाला जिला पंचायत सीट पर बसपा का परचम लहरेगा।हिंदू मुस्लिम दलित समाज का पूरा समर्थन मिल रहा है।


प्रमुख खबरे