September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर


थाना क्षेत्र मे चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।

कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।

पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।

 

बुग्गावाला/हरिद्वार

चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।पीड़ित परिवारो ने पुलिस से शिकायत कर चोरों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।

बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव लालवाला मजबता गांव के पास वन गुज्जर सुल्तान अली व मन्नू गुर्जर का डेरा है।रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने डेरे में घुसकर वहाँ रखे सन्दूक ताला तोड़कर रखा सामान ओर नगदी ओर जेवर समान उठा लिया वही पास मे ससुर मन्नू के डेरे से भी नगदी वह समान को लेकर फरार हो गए ।

उधर शाहमन्सूर गांव निवासी नसीम व निसार के घर से भी चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपये का जेवर भी उठा कर ले गए है।सुबह होने पर जब लोगो को चोरी होने का पता लगा तो उन्होंने आसपास के लोगो को सूचना दी।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची ओर घटना स्थल का मौका मायना भी किया है।

पीड़ित सत्तार ने बताया कि चोरों ने उनके यहाँ से चौदह हजार आठ सौ रुपये व व हजारों रुपये के जेवर की चोरी की है।

इस सम्बन्ध मे बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।जल्द ही पुलिस चोरो की धरपकड़ कर जेल भेजेगी।


प्रमुख खबरे