बुग्गावाला/हरिद्वार
देर रात से लगातार बारिश होने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार प्रसार की हुई गति कम।
……………………………..…………………..।
चुनाव पद के दावेदारों ने जनता को अपने पक्ष में करने को लेकर जीजान लगा रखी है।दो दिन और बचे है प्रचार प्रसार के हर तरीके से जनता को लुभाने में लगे हैं प्रत्याशी।
आपको बता दे प्रत्याशियों के हार जीत के समीकरण बनने शुरू हो गए है।नुक्कड़ चौराहों पर चर्चे तेज हो गए है।अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए समर्थक तरह तरह के कयास लगा रहे हैं!
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी चुनाव जीतने की रेस में अन्य प्रत्याशियों से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार बारिश में भी प्रधान पद के प्रत्याशी छाता लेकर डोर टू डोर मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं।
आगामी 26सितंबर(दो दिन बाद)मतदान को तिथि है।उसके दो दिन बाद 28सितंबर को प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के बंद बॉक्स को खोलकर वोट की गिनती कर हार जीत का फरमान सुनाया जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।