September 22, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी सरदार पवन सिंह खूब चर्चाओं में हैं।मतदाताओं ने बताया कि भारी मतों से जीत दर्ज होगी।पवन सिंह


हरिद्वार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी सरदार पवन सिंह खूब चर्चाओं में हैं।
बिशनपुर कुंडी ग्राम पंचायत से इस बार सैकडो ग्रामीणों के आह्वाहन पर पवन सिंह ने प्रधान पद के रूप में चुनाव का आगाज किया था।
समर्थको के साथ जोरदार प्रचार प्रसार कर रहे हैं।कुछ मतदाताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रत्याशी पवन सिंह कभी भी समाज सेवा से पीछे नहीं हटते,सुख दुख में हमेशा सबके साथ खड़े रहते हैं।वो कभी राजनीति नहीं करते हैं, बल्कि समाज की सेवा करते हैं।और इस बार जनता उन्हें भारी मतों से विजय बनाएगी।मतदाताओं ने यह भी बताया कि सर्व समाज की जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।प्रत्याशी पवन सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि जनता के आशीर्वाद और प्यार मिलने के बाद मैंने प्रधान पद के लिए दावेदारी की ओर जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।चैनल के माध्यम से बिशनपुर कुंडी ग्राम पंचायत की जनता से अपील करूंगा की जिस विश्वाश से आप मुझे अपना चुनाव चिन्ह अनानास पर अमूल्य वोट दोगे मुझे विजय बनाओगे,मै उस पर खरा उतरूंगा और तन मन धन से जनता की सेवा करूंगा।
सरदार पवन सिंह।।


प्रमुख खबरे