बुग्गावाला।जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राव शाहबाज ने बारिश में भी अपने प्रचार में कोई भी चूक आने दे रहे हैं लगातार गांव गांव में घूमकर डोर टू डोर जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।
मजाहिदपुर सतीवाला में दलित समाज में भारी मतदाताओं ने अपना समर्थन राव शाहबाज के पक्ष में दिया है और बोला की भारी वोटो से विजय बनाकर भेजेंगे।
उसके बाद कुडकावाला गांव में बंजारा समाज व दलित समाज में डोर टू डोर घूमकर जनता से वोट की अपील की है।
जनता के समर्थन से राव शाहबाज गद्द गद्ध हो गए।जनता के मिले समर्थन से राव शाहबाज और तेजी से अपने प्रचार प्रसार में तेजी कर दी है।
राव शाहबाज के समर्थन में भगवानपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव के पूर्व प्रधान उसमान अहमद ने भी बंदरजूड बुग्गावाला शहीदवाला गांव में प्रचार प्रसार कर रहे हैं।आपको बता दे उस्मान प्रधान क्षेत्र में एक साफ छवि के नेता है।उन्होंने राव शाहबाज को वोट करने को अपील की है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।