संदीप सिंह राठौड़ ।।
बुग्गावाला/हरिद्वार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार प्रसार का आज आखरी दिन है।आज सभी प्रत्याशी अपना अपना दम खम लगाने में सुबह से पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है।
कुछ प्रत्याशियों ने अपने समर्थक को के साथ बीते दिन यानी कल ट्रैक्टर मोटर साइकिल कार आदि वाहनों से अपनी अपनी पंचायतों में रोड शो करके अपना वोट बैंक जमा करके प्रूप दिया,कुछ प्रत्याशी आज अपने रोड शो की तैयारी में जुटे है।
मतदाताओं से जानकारी मिली की प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है।रूठे मतदाताओं को मनाने में रात भर प्रत्याशियों का लोगो के आना जाना लगा रहा है।
उधर मजाहिदपुर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राव शाहबाज ने बताया कि जनता से घर घर जाकर वोट की अपील है,हिंदू मुस्लिम सब जातियों का प्यार समर्थन मिल रहा है।और जनता के आशीर्वाद से इस सीट से जीतकर क्षेत्र का विकास करेंगे।
आपको चैनल के माध्यम से जानकारी देते हुए बता दू इस बार मतदाता प्रत्याशियों से बिलकुल भी खुलकर नही बता रहा है की वोट किस ओर है।न ही खुलकर किसी को स्पोर्ट नही कर रहा है।28सितंबर को वोट का पिटारा खुलने के बाद ही सब तस्वीर सामने होगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।