September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

थमा चुनावी शोर,अब प्रत्याशी गुपचुप जा रहे डोर टू डोर।कर दे वोट की अपील।


संदीप सिंह राठौड़।
बुग्गावाला/हरिद्वार।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने जन सभा व नुक्कड़ सभा कर वोटरों को अपने पक्ष में करने में पूरी ताकत झोंक डाली।शाम पांच बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया था।इसके बाद प्रत्याशियों ने गुपचुप तरीके से वोटरों के घर जाकर वोट को अपने पक्ष में करने की अपील की है।
दो सप्ताह पहले प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया था।वोटरों को हर पहलू से अपने अपने पक्ष में करने में जुटे हुए थे।
अधिकतर प्रत्याशियों ने शराब से लेकर खाने पीने के राशन तक वोटरों के घर तक पहुंचा दिए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों ने खूब पैसे खर्च करे वोटरों को किसी भी तरह अपने अपने और खींचने का प्रयास किया है।लेकिन इस बार वोटर भी खुलकर नही बता पा रहे हैं की किस प्रत्याशी को उन्होंने अंदर से चुना है।
आज भी कुछ प्रत्याशी सुबह से गुपचुप तरीके से वोटरों के घर तक पहुंच रहे हैं।
__________________________________
वोट डलने तक अब प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।
रोड शो,की गई जन सभाओं की वीडियो फोटो प्रत्याशी व उनके समर्थक जमकर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
__________________________________
उधर प्रत्याशियों के समर्थक डायरी पेन उठकर वोटो की समीक्षा करने लगे की किस किस मजरे से कितने वोट मिल रहे हैं।अलग अलग आंकड़े लगाए जा रहे हैं।


प्रमुख खबरे