फोटो समाचार
मां मनसा देवी मंदिर पर नहीं किसी का अधिकार!
– टेंपल के नाम पर किया गया रिजर्व फॉरेस्ट को डिस्फोरेस्टेड, नाकि किसी
व्यक्ति के नाम पर
– राजाजी के वार्डन ने स्पष्ट की स्थिति
– सिटी मजिस्ट्रेट ने मांगी थी जानकारी
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से घिरे विश्व प्रसिद्ध् मां
मनसा देवी मंदिर की जमीन को मनसा देवी (मंदिर) टेंपल के नाम पर रिजर्व
फॉरेस्ट को डीस्फॉरेस्टेड किया गया। नाकि किसी व्यक्ति के नाम पर। सिटी
मजिस्ट्रेट की ओर से राजाजी टाइगर रिजर्व से मांगी गई सूचना पर राजाजी
टाइगर रिजर्व प्रशासन ने उन्हें यह अवगत कराया है। इससे साफ हो गया है कि
मंदिर पर किसी ट्रस्ट और विशेष व्यक्ति का अधिकार नहीं है।
शिवालिक पर्वत मालाओं के बिलवा पर्वत पर स्थित मां मनसा देवी मंदिर पर
अधिकार को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें दो पक्षों की ओर से अपना-अपना
अधिकार जताया जा रहा है। इसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह की
ओर से राजाजी टाइगर रिजर्व के वार्डन से मंदिर को लेकर जानकारी मांगी गई
थी।
मांगी गई इस सूचना पर कि उक्त भूमि मां मनसा देवी मंदिर के नाम किस
व्यक्ति/संस्था को दी गई। क्या जिस व्यक्ति/संस्था को उक्त भूमि दी गई
उसे किसी अन्य व्यक्ति/संस्था को इस भूमि को देने का अधिकार है अथवा नहीं
के बारे में कहा गया है कि इस संबंध में कोई भी अभिलेख कार्यालय में
उपलब्ध नहीं हैं।
लेकिन राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने सिटी मजिस्ट्रेट को अवगत कराया है
कि 16 मई 1940 के विभागीय गजट में उल्लेख किया गया है कि नोटिफिकेशन 22
मई 1903 से मायापुर ब्लॉक में पिलर संख्या 1 से 4 से घिरे हुए चार एक्कड
रिजर्व फॉरेस्ट को मनसा देवी टेंपल के नाम से डीस्फोरेस्टेड की गई है।
नाकि किसी व्यक्ति के नाम पर।
——————–
वर्जन
सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से मां मनसा देवी को लेकर सूचना मांगी गई थी। जो
उन्हें पत्र के माध्यम से भेज दी गई है। जिसमें मनसा देवी मंदिर के नाम
पर रिजर्व फोरेस्ट को डिस्फॉरेस्टेड करना ज्ञात हुआ है नाकि किसी व्यक्ति
के नाम पर।
रविंद्र पुंडीर, वन्य जीव प्रतिपालक, हरिद्वार, राजाजी टाइगर रिजर्व
————-
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।