दीवाली पर मिलेगा प्रधानी का तोहफा
– जिपं सदस्यों को भी 20 अक्टूबर से पहले शपथ
हरिद्वार। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दीवाली पर प्रधानी करने का
तोहफा मिल जाएगा। जिला पंचायत सदस्यों को भी 20 अक्टूबर से पहले शपथ
दिलाए जाने की उम्मीद है।
जनपद के 318 ग्राम पंचायतों की प्रधानों के लिए मतदान के बाद 28 सितंबर
से मतगणना कराकर 30 सितंबर तक सभी पंचायतों के परिणाम घोषित कर दिए गए।
पर इसके तुरंत बाद जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के
चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। जो अभी तक भी चल रहा है। इसके कारण नव
निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पंचायतों का चार्ज भी नहीं मिल सका है।
मगर अब यह संपन्न होते ही नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को चार्ज देने की
तैयारी शुरू कर दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि दीवाली से पहले ही
चुने गए प्रधानों के हाथों में पंचायतों की बागडोर सौंप दी जाएगी। जिला
पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने
पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को कार्यभार दिलवा दिया जाएगा। उधर, चुने
गए जिला पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने के लिए शासन से अनुमति मांग
ली गई है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल ने बताया कि
शासन से स्वीकृति मिलने पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ
ग्रहण करा दिया जाएगा।
—————
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।