September 14, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

जहरीली फली खाने से उपचार के दौरान तीसरे बच्चे की भी मौत।परिवार में मचा कोहराम। एसएसपी के आदेश पर विषैले पौधों का नष्टीकरण!


संदीप सिंह राठौड़।
मोहब्बत चौधरी।
बुग्गावाला/हरिद्वार
जहरीली फली खाने से उपचार के दौरान तीसरे बच्चे की भी मौत।परिवार में मचा कोहराम।

एसएसपी के आदेश पर विषैले पौधों का नष्टीकरण!

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जगह–जगह उगे पनवाड़ के पौधों को काटकर जलाया।

दो दिन पूर्व बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहिद के जंगल में वन गुर्जरों के चार बच्चों ने जंगली फली का सेवन कर लिया था,जिसने उनकी हालत बिगड़ गई थी।जिसमे बीते रोज शुक्रवार की शाम को दो बच्चो की मौत हो गई थी।
जिसमे दो बच्चो का इलाज चल रहा था।जिसमे आज रविवार तीसरे बच्चे बशीर पुत्र इमरान 6वर्ष की भी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उधर आज एसएसपी अजय सिंह हरिद्वार ने
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इस संदर्भ में वन विभाग को सूचित करते हुए थाना स्तर पर ऐसे विषैले पौधों को नष्ट करने एवं प्रभावित परिवारों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर आज बुग्गावाला कार्यवाहक थानाध्यक्ष सतेंद्र बटोला ने पुष्टि करते हुए बताया कि बशीर पुत्र इमरान 6वर्ष की उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में मौत हो गई।उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों व भगवानपुर एल0आई0यू यूनिट द्धारा संयुक्त अभियान चलाकर गुज्जरों के डेरों के आस-पास लगभग 30-40 बीघे भूमि में जगह–जगह उगे पनवाड़ के पौधों को काटकर जलाया गया और गुज्जरों व उनके बच्चों को पनवाड़ के पौधे के बारे में जानकारी दी गयी कि पनवाड़ के पौधे को डेरों के आस पास न उगने दें और अपने बच्चों को पनवाड़ के पौधों से दूर रखें जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो सके।


प्रमुख खबरे