बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़/मोहब्बत चौधरी
थाना क्षेत्र बुग्गावाला के बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थानाध्यक्ष बुग्गावाला अनिल चौहान ने दुर्घटना प्वाइंट पर राहगीरों को सुरक्षित चलने के संकेत बोर्ड लगा दिए है।जिससे कार सवार बाइक सवार आदि राहगीरों को आने वाले मोड़ से पहले ही बोर्ड लगा दिए गए है।जिससे दुर्घटना से बचे रहे है।
क्षेत्रीय ग्रामीणों हज्जी इनाम, सरमोर सिंह प्रधान,कमलजीत सिंह प्रधान,आदि से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर बहुत जगह एक्सीडेंटल प्वाइंट है जहा आए दिन दुर्घटना होती रहती है।बुग्गावाला पुलिस द्वारा जगह जगह ड्राइव करते समय बचाव(सुरक्षित)बोर्ड लगाए गए है।जिससे राहगीरों को दुर्घटना से बचा जा सकेगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।