सट्टेबाज आया पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से सट्टा सामग्री और नगदी बरामद
मंगलौर/हरिद्वार
कस्बा मंगलोर में सट्टा जुआ की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने बीते रोज अभियुक्त अजहर उर्फ राजा को सट्टा पर्चा व नगदी के दबोचने में सफलता हासिल की। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अजहर उर्फ राजा पुत्र असद निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर धारा 13 जी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बारह सो रुपए बरामद।
पुलिस टीम SI अकरम अहमद,HC मनोज मीनान,रविंद्र राणा मोजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।