देहरादून।
जिद्दी मुझसे बात नहीं कर रहा है। मेरा साथ देने वाला कोई नहीं है, मैं बहुत अकेलापन महसूस कर रही हूं।
ये बातें डायरी में लिखकर युवती फंदे पर झूल गई। युवती एक सैन्य अधिकारी के घर पर काम करती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि मंगलवार को गढ़ी कैंट सप्लाई रोड स्थित एक सैन्य अधिकारी के घर पर एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवती सैन्य अधिकारी के घर पर काफी समय से काम कर रही थी। घर के अहाते में ही बने सर्वेंट रूम में रहती थी। उसकी पहचान सरस्वती निवासी नेटवाड़ के रूप में हुई। सरस्वती का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।
बताया गया कि सभी लोग अपने घर में थे। इसी बीच सरस्वती ने दोपहर के समय अपने कमरे में चुनरी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कमरे से पुलिस को एक डायरी मिली है। बताया जा रहा है कि इसमें किसी युवक का जिक्र है, जिसे युवती ने जिद्दी लिखा है। इसमें कुछ इस तरह लिखा है कि जिद्दी उससे काफी समय से बात नहीं कर रहा है। वह अकेली हो गई है। आगे उसने परेशान होने और नींद न आने की बात लिखी है। पुलिस उसके मोबाइल की कॉल डिटेल जुटाकर जांच कर रही है। डायरी को भी जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।