September 22, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

गोकसी करने पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो बदमाश घायल भर्ती। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह पहुंचे मौके पर।


बुग्गावाला/हरिद्वार

 

हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ दो बदमाश घायल।भर्ती

 

उत्तराखंड और सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला पुलिस को शाहमनशूर के पास जंगल में तस्करो के गाय काटने की सूचना मिली थी।छापेमारी में पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई।जिसमे गोलीबारी शुरू हो गई है।मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ, दूसरे को भी कांबिंग में लगी गोली, एसएसपी हरिद्वार भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर शाहमनशूर के जंगल में गोकसी करने की तैयारी में थे।सूचना मिली थी उनके पास असलेह भी है। एसओजी रुड़की और भगवानपुर पुलिस व बुग्गावाला थानाध्यक्ष अनिल चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने कांबिंग कर घेरा बन्दी कर शाहमंसूर गांव के पास गो तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिग कर दी।जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली दो गो तस्करों के लगी है।जिसमे वह घायल हो गए है।दोनो घायल बदमाशो को रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। साथ अन्य फरार बदमाशो की तलाश जारी है। बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। पुलिस ने कुछ मवेशियों को भी आजाद कराया है।

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी थानाध्यक्ष अनिल चौहान समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


प्रमुख खबरे