बुग्गावाला/हरिद्वार
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगो को घरों से निकलना भारी हो गया है।उधर किसानों की फसलों को भारी नुकसान की मार झेलनी पड़ गई है।खीरा करेला भिंडी तमाम सब्जियां व आम को भारी नुकसान हो रहा है।खेतो में दूर दूर तक पानी ही पानी चल रहा है।लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकल रही तमाम नदिया भी पानी की लहर से दौड़ रही है।जो पानी खेतो की ओर रुख कर रहा है।जिससे किसानों की आंखे नम हो रही है।कुछ किसानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि लगातार बारिश होने से फसल तबाह हो गई है।जिससे बहुत भारी नुकसान हो रहा है।साथ ही खेत की मिट्टी का भी कटाव हो रहा है।
बारिश से हुए इस नुकसान को किसान नहीं झेल पाएगा,सरकार को किसानों के हित में आकर इनकी मदद करनी चाहिए।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,