September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

बिहारीगढ़ रोशनाबाद स्टेट हाइवे पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुग्गावाला,लालवाला मजबता गांव में सड़क किनारे सरकारी लैंड को चिन्हित कर निशान लगाया।ग्रामीणों में निशान लगने से मची खलबली।


बुग्गावाला हरिद्वार।

बिहारीगढ़ रोशनाबाद स्टेट हाइवे पिछले काफी दिनों से बनने की चर्चा जोरों शोरों पर थी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुग्गावाला,लालवाला मजबता(कुड़कावाला) गांव में सड़क किनारे सरकारी लैंड को चिन्हित कर निशान लगाया।ग्रामीणों में निशान लगने से खलबली मची हुई है।

मंगलवार को लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अधिकारियों ने बिहारीगढ़ रोशनाबाद मार्ग पर स्थित गांव में सड़क किनारे कुछ घरों को चिन्हित कर निशान लगाए है। घरों पर निशान लगने से ग्रामीणों में खलबली मची हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गरीब तबके के लोग है मेहनत मजदूरी करके अपना पालन पोषण कर कर रहे हैं।अगर सड़क का चौड़ीकरण होता है तो घर टूट जाएंगे तो कंहा जाएंगे हम।

निशान लगने से  ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं है।

संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अभी सरकारी लैंड को चिन्हित कर रहे है।जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


प्रमुख खबरे