September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

बुग्गावाला पुलिस ने मुन्ना पुत्र रामचन्द्र निवासी बनवाला नौकराग्रन्ट थाना बुग्गावाला को को बनवाला तिराहा से 340 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।


थाना बुग्गावाला पुलिस तोड़ रही है अवैध नशा तस्करों की कमर।

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस ने 340 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभि0 को किया गिरफ़्तार।

 

बुग्गावाला/हरिद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के ऑपरेशन मर्यादा व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान-2025 के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो की कमर तोड़ने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा लगातार टीमें गठित कर सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी की जा रही है।शनिवार को मुन्ना पुत्र रामचन्द्र निवासी बनवाला नौकराग्रन्ट थाना बुग्गावाला को को बनवाला तिराहा से 340 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह चरस पीने का आदी है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना बुग्गावाला में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।जिसे जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा

,उ0नि0 ममता रानी,कांस्टेबल भागचंद,कांस्टेबल मोहित खन्तवाल,कॉन्स्टेबल विनय थपलियाल,कॉंस्टेबल हरिओम मोजूद रहे है।


प्रमुख खबरे