September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

हिलवुड अकैडमी में बच्चो संग मनाई जन्माष्टमी,डा. अशोक कुमार प्रधानाचार्य ने शिक्षक – शिक्षिकाओं को जन्माष्टमी की बधायी दी। 


हिलवुड अकैडमी में बच्चो संग मनाई जन्माष्टमी ।

 

बुग्गावाला/रुड़की

हिलवुड अकैडमी मजाहिदपुर सतीवाला, बंदरजूड, में जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस गतिविधि में भाग लिया । जिसमें बच्चे कृष्ण एवं राधा के किरदार में नज़र आये। पालने के झूले का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर डा. अशोक कुमार प्रधानाचार्य ने शिक्षक – शिक्षिकाओं को जन्माष्टमी की बधायी दी।

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया। चूंकि भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।

हिलवुड अकैडमी में इस अवसर पर शिखा काम्बोज, आलोक शर्मा, हरीश शर्मा, अंजू, मनीषा, अंजुम,रजिया, इला, रचना,निशा,स्वाति,प्रीति,मीरा,सुज़न, कुसुम,रीमा , उपस्थित रहे है।


प्रमुख खबरे