बुग्गावाला।
हरिद्वार लोकसभा प्रत्यासी त्रिवेंद्र रावत लिए असद खान ने गांव गांव में जाकर वोट मागे है। जँहा लोगो का भरपुर समर्थन मिल मिल रहा हें।सब एक साथ मिलकर वोट देंगे।
जब से पूर्व केबिनेट मंत्री असलम खान के बेटे असद खान बीजेपी में शामिल हुए तो घाड़ क्षेत्र के मुस्लिम 40% भी उनके साथ साथ बीजेपी की ओर अपना रुक कर चुके है।खान ने रविवार को शाम के समय बन्दरजुड़ गांव में जाकर कई जगह नुक्कड सभा की है,ओर लोगो से भाजपा प्रत्यासी के लिए वोट की मांग की है।उन्हें क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है।असद खान ने बताया कि भाजपा चार सो सीट का आंकड़ा पार करने जा रही है।जिससे आगे चलकर बहुत तेजी से विकास होंगे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।