बुग्गावाला।
चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ कर दुकान में रखे पेसो को उठाकर ले गए है।दरवाजा उखड़ा देख कर लोगो ने सूचना दुकान स्वामी को दी।मोके पर पहुँचकर दुकान स्वामी ने देखा तो पैसे चोरी हुए पाए। पीड़ित दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी को पकड़ने की मांग की है।
बन्दरजुड़ गांव निवासी उजेफा पुत्र हसीब की गांव में जन सेवा केंद की दुकान है।सोमवार को दोपहर के समय वह किसी काम से दुकान बंद कर रोशनाबाद चला गया।चोरों ने उसका दरवाजा उखाड़ कर दुकान में रखे दो लाख रुपये को लेकर फरार हो गए।दरवाजा उखड़ा देख किसी ने उससे सूचना दी।सूचना वह मोके पर पहुचा तो उसने अपनी दुकान में रखे पैसे देखे तो उससे वह नही मिले।इसके बाद वह बुग्गावाला थाना पहुँचा ओर पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्दी ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।