युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट राव बिलावर का इस्तीफा हरिद्वार जनपद में युवा कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी
प्रदेश के सक्रिय युवा नेता और युवाओ में एक खास पहचान रखने वाले रूडकी ऐडवोकेट ऐसोसिएशन के निर्वार्चित औडिटर एव समाजसेवी राव बिलावर ने निजी कारणों के चलते प्रदेश युवा कांग्रेस से अपना इस्तीफा देते हुए प्रदेश अध्य्क्ष से पदमुक़त करने का आग्रह किया अभी तक इस सम्बंध में प्रदेश अध्य्क्ष द्वारा कोई निर्णय नही नही लिया गया लेकिन राव बिलावार के इस्तीफा देने से सोशल मीडिया पर अब तंक कई युवा पदाधिकारी अलग अलग विधानसभाओ से अपना इस्तीफा कांग्रेसी कार्यकर्ता बनकर कार्य करने की बात कहते हुए दे चुके है ऐडवोकेट राव बिलावर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की सूत्रों की माने तो जनपद हरिद्वार में अभी और भी कई युवा काँग्रेसी अपना इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे है, इसके पिछे युवा कांग्रेस के मजबूत नेता राव बिलावर की नाराज़गी को वजह बताया जा रहा क्योंकि हरिद्वार जिले से देहरादून दिल्ली तक के हर कार्यकर्म में राव बिलावर की भागीदारी जग जाहिर हैं , राव बिलावर ने कहा कि वो कांग्रेस और राहुल गांधी जी के साथ हमेशा खड़े हैं और पद पर रहकर पद के अनुरूप कार्य ने कर पाने के वजह से निजी कारणों से इस्तीफे की देने का निर्णय लिया किया अब 2022 की तैयारी में जुटने और कांग्रेस की सरकार लाने का समय है वही हमारे लिए पद हैं
प्रदेश के सक्रिय युवा नेता और युवाओ में एक खास पहचान रखने वाले रूडकी ऐडवोकेट ऐसोसिएशन के निर्वार्चित औडिटर एव समाजसेवी राव बिलावर ने निजी कारणों के चलते प्रदेश युवा कांग्रेस से अपना इस्तीफा देते हुए प्रदेश अध्य्क्ष से पदमुक़त करने का आग्रह किया अभी तक इस सम्बंध में प्रदेश अध्य्क्ष द्वारा कोई निर्णय नही नही लिया गया लेकिन राव बिलावार के इस्तीफा देने से सोशल मीडिया पर अब तंक कई युवा पदाधिकारी अलग अलग विधानसभाओ से अपना इस्तीफा कांग्रेसी कार्यकर्ता बनकर कार्य करने की बात कहते हुए दे चुके है ऐडवोकेट राव बिलावर द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की सूत्रों की माने तो जनपद हरिद्वार में अभी और भी कई युवा काँग्रेसी अपना इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे है, इसके पिछे युवा कांग्रेस के मजबूत नेता राव बिलावर की नाराज़गी को वजह बताया जा रहा क्योंकि हरिद्वार जिले से देहरादून दिल्ली तक के हर कार्यकर्म में राव बिलावर की भागीदारी जग जाहिर हैं , राव बिलावर ने कहा कि वो कांग्रेस और राहुल गांधी जी के साथ हमेशा खड़े हैं और पद पर रहकर पद के अनुरूप कार्य ने कर पाने के वजह से निजी कारणों से इस्तीफे की देने का निर्णय लिया किया अब 2022 की तैयारी में जुटने और कांग्रेस की सरकार लाने का समय है वही हमारे लिए पद हैं
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,