बुग्गावाला।
ज्वालापुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम लालवाला मजरा मे दौड प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दिनेश कुमार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण द्वारा शुभारम्भ किया गया था । जिसमे आस पास की ग्राम पंचायत के युवाओ ने दौड प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया ।
दौड प्रतियोगिता का समापन भी दिनेश कुमार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण द्वारा किया गया ।इस मौके पर दिनेश कुमार ने युवाओ को सम्बोधित करते वह अपने संबोधन मे कहा कि खेल कूद से शारीरिक एवम मानसिक विकास होता है।और सभी साथियो को शुभकामनाये देते हुये ऐसी प्रतियोगिता निरन्तर जारी रखे ।ताकि हमारे बच्चे जिला स्तर ,राज्य स्तर ,राष्ट्रीय स्तर पर अपने गांव,जनपद ,और प्रदेश का नाम रोशन करे।
दिनेश कुमार ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय , स्थान पाने वाले खिलाडियो को पुरस्कार दिया।तथा सांत्वना पुरस्कार समस्त प्रतिभागियो को दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित- कली राम , धर्म सिंह सोमपाल, ओमा, ग्राम प्रधान श्री ताहिर अय्यूब चौधरी ,आलम चौधरी , योगेश,मांघा, लोकेश, पंकज सुमित अमित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।