September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

ज्वालापुर विधानसभा घाड़ क्षेत्र के गांव तेलपुरा मे नशा मुक्ति अभियान के अन्तगर्रत विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।।


ज्वालापुर विधानसभा घाड़ क्षेत्र के गांव तेलपुरा मे नशा मुक्ति अभियान के अन्तगर्रत विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि हरिद्वार कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व सोशल मीडिया प्रदेश सचिव शारिक अली वरसी, जिला सचिव दानिश उमर पहुंचे। मुख्य अतिथि को पगड़ी पहनाकर व फूल मलाओ से स्वागत किया दिनेश कुमार ने दंगल मे पहलवानो का हौसला बढ़ाते हुए उनको बधाई दी और दंगल कमेटी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने घाड़ क्षेत्र मे दंगल का आयोजन किया। प्रदेश सचिव शारिक अली ने दंगल कमेटी का धन्यवाद किया नशा मुक्ति अभियान के अन्तगर्रत राव सलमान ने घाड़ क्षेत्र मे दंग का आयोजन किया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। सोशल मीडिया विधानसभा उपाध्यक्ष सोबोध चौहान , सोशल मीडिया विधानसभा सचिव अंकित कटारिया, राहुल कुमार ,आदि साथ रहे।


प्रमुख खबरे