बुग्गावाला/हरिद्वार
संदीप सिंह राठौड़।।
क्षेत्र के लालवाला मजबता उर्फ कुड़कवाला स्थित गुरुनानक दरबार मे गुरुगोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।रुड़की से पहुंचे कीर्तनियो ने कीर्तन से संगत को निहाल किया है।
गुरु नानक दरबार मे पिछले दो दिनों से अखण्ड पाठ का शुभारंभ किया गया था जिसका सोमवार दोपहर को समापन किया गया।जिसमें अंतिम अरदास कर रुड़की से पहुंचे कीर्तनियो ने गुरु के कीर्तन से संगत को निहाल किया और गुरुओ के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।
वही शम्भू सिंह पहलवान ने कीर्तनियो को शॉल उढ़ाकर संम्मान किया।
उसके बाद गुरु नानक दरबार मे संगत को अटूट लंगर बरताया गया।
प्रोग्राम के आयोजक ज्ञानी बेदपाल सिंह व गुरमेल सिंह का गुरुद्वारा कमेटी ने धन्यवाद किया।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।