मुस्लिम वोट के सहारे बसपा की नैया होगी पार
ज्वालापुर विधानसभा के समीकरण पूरी तरह बसपा के हित में बनते जा रहे है ,कांग्रेस टिकट में देरी और फिर टिकट बदले जाने के बाद मुस्लिम समाज का रुख बसपा की तरफ होने से कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ने की नौबत को पहुंच गई है और कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज़ मुस्लिम समाज खुलकर ऑप्शन के तौर पर बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में आकर खड़ा हो गया है ये वोट इतनी तादाद में है कि बहुजन समाज पार्टी के वोट में मिलकर इतनी बढ़ोतरी कर सकता है कि जीत के आंकड़े को छुए कालेवाला मुक़र्र्मपुर गांव से लेकर गढ़ी संघीपुर पीतपुर गांवों तक मुस्लिम समाज के बड़े गांवों तक जो गांव की सियासी गुटबाज़ी है उसका एक धड़ा बसपा को मिलता नज़र आ रहा है दूसरा बड़ा कारण चंद महीनों बाद होने वाले पंचायत चुनाव है जो लोग बसपा से जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक है वो अपने बूथ पर बसपा के लिए अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए ज़ोर आज़माइश कर रहे है आमजन को ये समझाने के लिए कि 2012 की तर्ज़ पर बसपा के साझे से सरकार आएगी इस तरह की कोशिशें भी बसपा के कार्यकर्ता और नेता कर रहे है जिसका असर दिख भी रहा है अब बसपा अगर मुस्लिम समाज मे इतना पैठ बनाने के कामयाब हो रही है तो कांग्रेस लड़ाई से बाहर है और ज़ाहिर है कि दलित मुस्लिम समीकरण के सहारे बसपा अपनी नैया पार लगाने की।जुगत में है अब देखने वाली ये है कि मुस्लिम समाज बसपा से अलग अन्य को भी जाएगा तो उसकी तादाद क्या होगी ।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,