September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

संदीप सिंह राठौड़/मोहबब्त चौधरी। बुग्गावाला। शाम होते ही सेकड़ो ट्रैक्टरों से अवैध खनन कर क्रेशर पर स्टॉक किया जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि एंट्री सिस्टम के तहत अवेध खनन सामग्री लेकर दौड़ रहे हैं ट्रैक्टर ट्रॉलियां।


संदीप सिंह राठौड़/मोहबब्त चौधरी।
बुग्गावाला।
शाम होते ही सेकड़ो ट्रैक्टरों से अवैध खनन कर क्रेशर पर स्टॉक किया जा रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि एंट्री सिस्टम के तहत अवेध खनन सामग्री लेकर दौड़ रहे हैं ट्रैक्टर ट्रॉलियां।
https://youtube.com/shorts/Z4pqDcVGsO0?feature=share
शिकायतो के बाद भी कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नही है।

लालवाला,दादूबॉस, लाम, मजहिदपुर गांव के समीप नदियों में इन दिनों जमकर अवैध खनन किया जा रहा है।खनन माफियाओ की बल्ले बल्ले हो रही है।पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन कर स्टोन क्रेशरों पर स्टाक किया जा रहा है।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के मजाहिदपुर गांव के समीप लगे हरी गंगा स्टोन क्रशर व दादू बॉस गांव के समीप लगे रावत स्टोन क्रेशर पर आसपास की नदियों से एंट्री सिस्टम के सहारे शाम होते ही सेकड़ो ट्रेक्टर ट्रालियों से अवैध खनन सामग्री निकली जा रही है,ओर स्टोन क्रेशर पर स्टॉक कर रातो रात क्रेश कर महंगे दामो में बेची जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पुलिस से लेकर खनन अधिकारी तक शिकायत कर चुके है।लेकिन इस अवैध खनन के खिलाफ कोई भी कार्यवाई नही हुई है।
साथ ही उधर बंजारेवाला स्थित स्टोन क्रशरों से शाम होते ही बिना रायल्टी के खनन सामग्री भरकर सेकड़ो वाहनो से बुग्गावाला थाने के सामने से एंट्री सिस्टम के माध्यम से कलियर रुड़की रोशनाबाद ले जाई जा रही है।जिनके खिलाफ पुलिस कोई भी कार्यवाई नही करती है।जिससे राज्य सरकार को प्रत्येक दिन लाखो का राजस्व का चूना लग रहा है।


प्रमुख खबरे