बुग्गावाला।
मजाहिदपुर सतिवाला जिला पंचायत के बसपा पार्टी से मुख्य दावेदार राव शाहबाज को कुड़कावाला के दलित समाज व बंजारा समाज के लोगो ने शाहबाज को अपना समर्थन दिया,इस दौरान राव शाहबाज ने मौजूद लोगो से क्षेत्र का विकास करने का वादा किया है।
शाहबाज ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे राजनेतिक गुरु सुरेंद्र राकेश रहे उनके नक्शे कदमों पर चलकर मै जनता की सेवा करूंगा,इस क्षेत्र में विकास की जरूरत है सड़को का बुरा हाल है गलियों में सीसी नही है नालिया नही है।
जनता के आशीर्वाद से मुझे जीत मिली तो मै जनता की हर संभव सेवा में खड़ा रहूंगा।
आपको बता दे राव शाहबाज को क्षेत्र में हर समाज का सहयोग मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबोध राकेश भी मजाहिदपुर सतीवाला की जनता से मिलेंगे।और शाहबाज की जीत के लिए लोगो से चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी को वोट की अपील करेंगे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।