बुग्गावाला।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आखरी मोड़ की ओर है।इसी कड़ी में लालवाला खालसा पंचायत में प्रधान पद की दावेदार सपना राठौड़ पत्नी अशोक राठौड़ जीत की पड़ाव की ओर दौड़ रहे हैं।
वोटरों का मूड भी कुछ ऐसा बयान कर रहा है।की उन्होंने भी अपना मन किताब निशान चुनाव चिन्ह पर टिका लिया है।
उधर सपना राठौड़ ने बताया कि जनता से रोजाना जन समर्थन मिल रहा है,घर घर जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं,इसी दौरान जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।और जनता के आशीर्वाद से जीत पक्की है।जनता को विश्वाश दिलाना चाहती हू की अगर जनता का प्यार सम्मान मिला तो इस बार पंचायत का इतिहास लिखा जाएगा जिससे सर्व समाज का विकास होगा,दलित ,मुस्लिम हिंदू एकता की मिशाल बनकर हम जनता की सेवा करेंगे।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।