बुग्गावाला/हरिद्वार
मजाहिदपुर सतीवाला सीट से बसपा प्रत्याशी के हक में दलित नेता सुबोध राकेश का दौरा।ढोल नगाड़े और फूलो से किया स्वागत।।
बुधवार सुबह से बसपा प्रत्याशी शाहबाज राव के साथ सैकडो समर्थको के साथ सुबोध राकेश ने मजाहिदपुर सतीवाला जिला पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन गांव का दौरा शुरू कर दिया है। सुबोध राकेश के आने से आज मजाहिदपुर सतीवाला सीट पर चुनावी समीकरण बदल जाएंगे।
मतदाताओं ने बताया कि अब शाहबाज के पक्ष में दलित ,मुस्लिम के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी लग चुके है।
आपको बता दे इस घाड क्षेत्र के दलित और मुस्लिमो लोगो का नेता सुबोध राकेश के रूप में पहचान होती है।क्षेत्रवासियों का कहना ये भी है कि राकेश परिवार हमेशा क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करते हैं।
मसाई कला,फतेपुर,लाम मजहिदपुर सातीवाला बुग्गावाला आदि गांव का दौरा कर जनता से सुबोध राकेश ने बसपा प्रत्याशी राव शाहबाज के लिए वोट की अपील की है।उन्होंने बोलते हुए कहा कि आप लोग राव शाहबाज को नही अपने भाई सुबोध को वोट दे रहे हो और इस क्षेत्र का हर संभव विकास किया जाएगा।आने वाली 26तारिक को कुल्हाड़ी के चुनाव निशान पर मोहर लगाकर विजय बनाना है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।