बुग्गावाला/हरिद्वार
चुनावी मोड़ आखरी पड़ाव पर चुनाव प्रसार के तीन दिन और बचे हैं।
लालवाला खालसा पंचायत के प्रधान पद के दावेदार अर्चना कौर उर्फ आरती पत्नी अमित सिंह ने अपना प्रचार प्रसार तेजी से कर रहे हैं।कई दर्जनों महिलाओं के साथ लालवाला खालसा पंचायत में डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।
जनता भी बदले में खूब प्यार समर्थन दे रही हैं,आने वाली 26 सितंबर को गेंहू की बाल पर अपना वोट देने की जनता से अपील कर रहे हैं।
अर्चना कौर से बात करने पर उन्होंने बताया कि बंजारा,दलित, मुस्लिम व पाल,बाल्मिकी समाज का पूरा समर्थन मिल रहा है।जनता से पूरा विश्वास है कि जनता हमे जीताकर जरूर लाएगी।जनता के प्यार और आशीर्वाद से ग्राम पंचायत की खूब सेवा करूंगी।
जिनके घर नही बने उनके आवासीय योजना से घर बनवाए जाएंगे,नालिया सड़क और मनरेगा से धरातल पर काम कराया जाएगा।किसी भी क्षेत्र में मतदाताओं को किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा।ऐसा जनता से वादा।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।