September 23, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

बुग्गावाला थाना क्षेत्र के मै० जय भवानी स्टोन क्रैशर बुधवाशहीद तहसील भगवानपुर, 18 अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे जिला हरिद्वार के प्रांगण में निलामी लगाई जाएगी


हरिद्वार।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के मै० जय भवानी स्टोन क्रैशर बुधवाशहीद तहसील भगवानपुर, 18 अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे जिला हरिद्वार के प्रांगण में बकायादार मै० जय भवानी स्टोन क्रैशर बुधवाशहीद तहसील भगवानपुर, के द्वारा खनन देय की बकाया अंकन रूपये 57900681.00 व अन्य अदा ना करने पर बकायादार उपरोक्त की कुर्कशुदा चल सम्पत्ति का नीलाम किया जाएगा।
कुर्कशुदा चल सम्पत्ति का विवरणः- जे०सी०बी०- 01,. कन्वेयर 17, विद्युत मोटर (कन्वेयर) 15, . स्टार्टर 20 एच०पी० 14, जनरेटर (छोटा) 01, मेन स्वीच 14, वैल्डिंग मशीन 01, विद्युत मोटर (बडे) 04, तौल धर्मकांटा 01. है।
तहसीलदार भगवानपुर गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता उक्त नीलामी में नियत तिथि व समय पर प्रतिभाग कर सकते है। इस नीलामी के सम्बन्ध में अन्य जानकारी एवं शर्तें /नियम मौके पर अवगत करा दी जायेगी।
——————-


प्रमुख खबरे