September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

शहर से देहात तक शुहागिनो ने पति की लंबी उम्र के लिए आज यानी गुरुवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा।करवाचौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।


बुग्गावाला।हरिद्वार
शहर से देहात तक शुहागिनो ने पति की लंबी उम्र के लिए आज यानी गुरुवार को सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा।करवाचौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।दोपहर बाद आस पास की महिलाओं ने एकत्रित होकर क्था सुनी, करवा माता की पूजा के बाद व्रत रखने वाली महिलाओं ने चांद का दीदार किया। उधर घरों की छतो पर चांद देखने को सुहागिनों का तांता लगा रहा,चांद देखने के बाद सुहागिनों ने व्रत तोड़ा।यह पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है जिसमें मुख्य रूप से सौभाग्यवती (सुहागिन) स्त्रियां द्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं।


प्रमुख खबरे