September 23, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

मास्साहब ने नहीं बांटा पोषण, गिरी गाज – सीआरसी को भी मूल विद्यालय में भेजा । मास्साहब को अतिरिक्त पोषण न बांटने पर सस्पेंड कर दिया गया है। सीआरसी को भी हटाकर मूल विद्यालय में भेज दिया है।


मास्साहब ने नहीं बांटा पोषण, गिरी गाज

– सीआरसी को भी मूल विद्यालय में भेजा

हरिद्वार। मास्साहब को अतिरिक्त पोषण न बांटने पर सस्पेंड कर दिया गया
है। सीआरसी को भी हटाकर मूल विद्यालय में भेज दिया है।

मामला लालढांग के टांटवावाला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है।
प्रधानाध्यापक पर आरोप है कि उन्होंने एक साल तक बच्चों को अतिरिक्त पोषण
नहीं बांटा है। इसका खुलासा तब हुआ जब संयुक्त निदेशक (मिड-डे मील)
प्रमेंद्र बिष्ट बुधवार को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वह शिकायत पर ही
जांच करने के लिए पहुंचे। संयुक्त निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी
(प्राथमिक शिक्षा) एसपी सेमवाल को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश
दिए गए। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह को
तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अतिरिक्त पोषण बांटने की जानकारी न
देने पर प्रभारी सीआरसी मुकेश कुमार को भी हटाकर मूल विद्यालय में भेजने
के निर्देश उप शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। प्रधानाध्यापक को उप शिक्षा
अधिकारी कार्यालय बहादराबाद से अटैच कर दिया है। विद्यालय का कार्यभार
सहायक अध्यापक देखेंगे।

———

निरीक्षण में स्कूलों पर लटका मिला ताला

– प्रधानाध्यापकों को जारी होंगे नोटिस

हरिद्वार। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) के निरीक्षण में तीन
स्कूलों पर ताला लटका हुआ मिला। जिससे प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी
क‌िए जाएंगे। उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) एसपी सेमवाल ने
स्कूलों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय जूनियर हाईस्कूल
रोशनाबाद, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आनेकी और जूनियर हाईस्कूल औरंगाबाद
बंद पाए गए। स्कूलों के बंद मिलने पर जिला ‌शिक्षा अधिकारी उनका निरीक्ष
भी नहीं कर पाए। इसके कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। हालांकि, उन्होंने
राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेतमपुर और राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद
का निरीक्षण किया। जहां मिड-डे मील और बच्चों की पढ़ाई सामान्य दिनों की
तरह होती हुई मिली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों को बंद करने
पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके
बाद उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
——-


प्रमुख खबरे