September 19, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

एक विशाल मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया गया ,जाने कहा लगा शिविर।।


मत्स्य तालाब पट्टा आबंटन शिविर

बुग्गावाला/हरिद्वार
उपजिलाधिकारी भगवानपुर के दिशानिर्देशों एवम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 14 अक्टूबर 2022 को तहसील भगवानपुर जनपद हरिद्वार में एक विशाल मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन शिविर का आयोजन किया गया ,पट्टा शिविर में तहसील भगवानपुर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ,रजिस्ट्रार कानून्नगो अमरीश शर्मा , देवेश मिश्रा ,मत्स्य विभाग ,महुवा समुदाय के नामित प्रतिनिधि राजपाल कश्यप,संबंधित राजस्व उपनिरीक्षकों समेत बड़ी संख्या में तालाब पट्टा हेतु इच्छुक आवेदकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है ,पट्टा शिविर में तहसील भगवानपुर के विभिन्न ग्राम सभाओं मानकपुर आदमपुर ,चौल्ली , अलावपुर जलालपुर डाडा,हापुर ,रायपुर ,लाटवा ,
हल्लमजरा ,व्हाबपुर चांगामजरी आदि में खाली पड़े ग्राम समाज के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर लेने हेतु इच्छुक आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए है ,तहसीलदार भगवानपुर गिरीश चंद्र त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया है की शिविर में प्राप्त आवेदनों का विधिपूर्वक जांच परिक्षण कर पत्र आवेदकों को नियमानुसार शीघ्र ही मत्स्य पालन हेतु तालाबों के पट्टे आवंटित किए जायेंगे ।


प्रमुख खबरे