September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

पेंशनरों से नहीं मांगा जा रहा ‌जीवित प्रमाण पत्र – प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट की कॉल फर्जी


पेंशनरों से नहीं मांगा जा रहा ‌जीवित प्रमाण पत्र

– प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपडेट की कॉल फर्जी

हरिद्वार। पेंशनरों से कोई जीवित प्रमाण पत्र नहीं मांगा जा रहा है।
ऑनलाइन प्रमाण पत्र अपडेट करने की कॉल फर्जी हैं।

मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने समस्त पेंशन धारकों को यह सूचित करते
हुए बताया कि साइबर अपराधियों की ओर से पेंशन धारकों को जीवित प्रमाण
पत्र ऑन लाइन अपडेट करने के लिए कॉल किया जा रहा है। साइबर ठगों की ओर से
पेंशनरों को कोषागार का कार्मिक बताते हुए उनकी निजी जानकारी ली जा रही
है।जबकि कोषागार कार्मिकों की ओर से पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र के
संबंध में कोई विवरण नहीं मांगा जा रहा है। उन्होंने पेंशनरों से अपील की
है कि यदि किसी के पास इस प्रकार की कोई फोन कॉल आती है तो किसी भी
प्रकार का डाटा साझा न करें। साथ ही इसकी जानकारी नजदीकी साइबर थाने में
दें।

पेंशनर अपने जीवित प्रमाण पत्र अपडेट करने के लिए प्रदेश के किसी भी
कोषागार, उपकोषागार, कॉमन सर्विस सेंटर में अथवा क्षेत्रीय पोस्टमेन को
घर बुलाकार जीवन प्रमाण पत्र की कार्रवाई पूर्ण करा सकते हैं।

———


प्रमुख खबरे