September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

गंगोत्री धाम जाएगा बुजुर्गों का पहला जत्था – कोरोनाकाल के बाद तीसरे साल अब बुजुुर्ग करेंगे तीर्थाटन – पर्यटन विभाग ने तैयार की बुजुर्गों की सूची।


गंगोत्री धाम जाएगा बुजुर्गों का पहला जत्था

– कोरोनाकाल के बाद तीसरे साल अब बुजुुर्ग करेंगे तीर्थाटन

– पर्यटन विभाग ने तैयार की बुजुर्गों की सूची।

हरिद्वार। कोरोनाकाल के दो साल बाद बुजुर्गों की तीर्थाटन कराने की योजना
शुरू कर दी गई है। योजना के तहत बुजुर्गों का पहला जत्था गंगोत्री धाम की
यात्रा पर जाएगाा। पर्यटन विभाग की ओर यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों की
सूची को तैयार कर ली गई है।

राज्य सरकार की ओर से पंडित दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना चलाई जा
रही है। योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त उत्तराखंड के गंगोत्री और
बद्रीनाथ समेत अन्य धामों की यात्रा कराई जाती है। 60 साल से ऊपर के
बुजुुुर्गों को यात्रा कराने से लेकर रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार
की ओर से की जाती है।

लेकिन कोविड संक्रमण के चलते दो साल से यात्रा बंद पड़ी हुई थी। इसलिए
बुजुर्ग यात्रा पर नहीं जा पा रहे थे। अब कोविड संक्रमण में सबकुछ
सामान्य होने के बाद योजना को शुरू कर दिया गया है। जिसमें यात्रा को
शुरू करते हुए गंगोत्री के कपाट बंद होने से पहले बुजुर्गों का पहला
जत्था रवाना किया जा रहा है। जिसमें करीब 30 बुजुर्गों को गंगोत्री धाम
में भेजने की तैयारी में पर्यटन विभाग लगा हुआ है।

—————

– पहले जत्थे के रूप में गंगोत्री धाम जाने वाले बुजुुर्गों की सूची
तैयार कर ली गई है। उनके यात्रा में रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही
है। उम्मीद है कि यह जत्था 26 अक्टूबर को बंद होने वाले गंगोत्री धाम के
कपाट से पहले ही दर्शन कर लेगा। – सुरेश यादव, जिला पर्यटन विकास
हरिद्वार

—————


प्रमुख खबरे