September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

सबकी योजना सबका विकास से बनेगा विकास का रोडमैप – पंचायतों के आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यों की बनेगी प्लानिंग – ग्राम सभा की खुली बैठकों में विकास कार्यों के प्रस्ताव देंगे ग्रामीण


सबकी योजना सबका विकास से बनेगा विकास का रोडमैप

– पंचायतों के आगामी वित्तीय वर्ष के कार्यों की बनेगी प्लानिंग

– ग्राम सभा की खुली बैठकों में विकास कार्यों के प्रस्ताव देंगे ग्रामीण

हरिद्वार। ग्राम पंचायतों का गठन होने के बाद अब विकास कार्यों को रफ्तार
देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके क्रम में पंचायतों में
सबकी योजना सबका विकास से गांवों के विकास कार्यों का रोडमैप खींचा
जाएगा। पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में प्रत्येक
ग्रामीण के विकास कार्य के लिए सुझाव और प्रस्ताव लिए जाएंगे।

डेढ़ साल बाद त्रिस्तीय पंचायत चुनाव के बााद पंचायतों का गठन हो चुका
है। जिसमें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के नवनियु‌क्त
जनप्रतिनिधियों ने कार्यभार संभाल लिया है। ऐसे में अब सरकार की ओर से भी
पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए आदेश कर दिए दिए गए हैं।
‌जिनमें लोक योजना अभियान के तहत सबकी योजना सबका विकास से वित्तीय वर्ष
2023-24 की ग्राम पंचायत विकास योजना, क्षेत्र पंचायत विकास योजना और
जिला पंचायत विकास योजनाएं बनाई जाएंगी।

इन योजनाओं को बनाने के लिए सात नवंबर से ग्राम सभाओं की खुली बैठकों का
आयोजन किया जाएगा। पहली बैठक में ग्रामीणों से ‌स्वास्थ्य, शिक्षा,
स्वच्छता, पेयजल समेत कृषि, समाज कल्याण आद‌ि सभी विकास कार्यों के लिए
रूपरेखा के लिए प्रस्ताव ग्रामीणों से लिए जाएंगे। बैठकों में समस्त
विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे। जो ग्रामीणों से ‌‌आए
प्रस्तावों पर बैठकों में मंथन करने के बाद उन्हें मंजूरी दी जाएगी। पहली
बैठक में ग्रामीणों के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। दूसरी बैठक में जनवरी
तक सभी विकास कार्यों का खाका खींचकर उनके प्रस्ताव पारित कर दिए जाएंगे।
पंचायतों की बैठकों के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की ओर से रोस्टर
जारी कर दिया गया है।

———–

बैठकों के लिए सेक्टर प्रभारी नियुक्त

– पंचायतों की खुली बैठकों के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम
विकास अधिकारी के अलावा सेक्टर प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। जिनकी
देखरेख में खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा। ‌ताकि बैठकों को व्य‌वस्थित
और नियमानुसार कराया जा सके।

—————

वर्जन

ग्राम पंचायतों की बैठक कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया
गया है। बैठकों में पंचायतों में ‌तमाम एजेंडे के अनुसार ‌प्रस्ताव पारित
किए जाएंगे। जिनसे गांवों को समुचित विकास हो सकेगा।

अतुल प्रताप सिंह, डीपीआरओ, हरिद्वार

———


प्रमुख खबरे