September 17, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

एसएनए बैंक खातों में डंप हो गई यूनिफॉर्म की धनराशि – भुगतान की नई व्यवस्था में मास्साहब नहीं निकाल पा रहे पैसा – रंग-बिरंगे कपड़ों में पहुंच रहे बच्चे।


एसएनए बैंक खातों में डंप हो गई यूनिफॉर्म की धनराशि

– भुगतान की नई व्यवस्था में मास्साहब नहीं निकाल पा रहे पैसा

– रंग-बिरंगे कपड़ों में पहुंच रहे बच्चे

हरिद्वार। पुरानी व्यवस्था को बंद करके नई व्यवस्था से खोले गए एसएनए के
खातों में सरकारी स्कूलों के बच्चों की यूनिफॉर्म का पैसा डंप हो गया है।
दरअसल, मास्साहब एसएनए के खातों का संचालन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके
कारण डेढ़ माह पहले आई यूनिफॉर्म की रकम प्रधानाध्यापक नहीं निकाल पा रहे
हैं। इससे बच्चे रंग-बिरंगे कपड़ों में पहुंच रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में अभी तक प्रबंध स‌मिति के खातों का संचालन किया जाता
था। इस खाते से प्रधानाध्यापक और प्रबंध समि‌ति के अध्यक्ष संयुक्त रूप
से चेक के माध्यम से किसी भी मद का भुगतान कर देते थे। जिससे सरकार की
तरफ से बच्चों के लिए आने वाली राशि का समय पर भुगतान हो जाता था, लेकिन
इस साल सरकार की ओर से प्रबंध समिति के खातों को बंद करके एसएनए के नए
बैंक खाते खोले गए हैं। एसएनए के खातों से चेक के माध्यम से भुगतान नहीं
किया जा सकता है। इसमें सभी भुगतान का ऑनलाइन ट्राजेक्शन होना होना।

ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया भी जटिल और लंबी है। जिससे
प्रधानाध्यापक एसएनए खातों का संचालन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण एक
तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पहले ही स्कूल ड्रेस अभी तक
नहीं दी गई थी। अब सितंबर के अंतिम सप्ताह में बच्चों के लिए भेजा गया
यूनिफॉर्म का पैसा नहीं निकल पा रहा है। इस वजह से बच्चे आधा शैक्षिक
सत्र गुजरने के बाद भी बिना ड्रेस के स्कूलों में पहुंच रहे हैं।

———-

ये है भुगतान करने की प्रक्रिया

– एसएनए खाते से यूनिफॉर्म समेत अन्य मद का पैसा जारी करने के लिए पहले
ऑनलाइन धनराशि भेजने ही समस्त जानकरी अपलोड करनी पड़ेगी। ये प्रक्रिया
अपलोड होने के बाद मिलने वाली ‌स्लिप को लेकर बैंक में जाकर जमा करनी
पड़ेगा। तब जाकर बैंक की ओर संबंधित व्यक्ति या फर्म के खाते में पैसा
ट्रांसफर किया जाएगा। लेकिन जानकारी के अभाव में प्रधानाध्यापकों से
एसएनए खाते की ऑनलाइन प्रक्रिया ‌ही पूरी नहीं हो पा रही है। बैंक जाकर
भुगतान के लिए ‌‌स्लिप जारी करना तो दूर की बात है।

——————————–

यूनिफॉर्म की ये मिलती है रकम

– शिक्षा विभाग की ओर से प्रति बच्चे के लिए छह सौ रुपये यूनिफॉर्म के
लिए दिया जाता है। जिसमें बच्चों को एक शैक्षिक सत्र के लिए दो ड्रेस दी
जाती हैं। मगर पैसा नहीं निकलने से बच्चों को एक भी ड्रेस नहीं दी जा सकी
है। बच्चे या तो रंग-बिरंगे कपड़ों में पहुंच रहे हैं या फिर पुरानी
ड्रेस पहन रहे हैं।

—————-

कंप्यूटर न प्रिंटर कैसे निकले स्लिप

एसएनए खातों के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया तो कर दी गई है। पर आधे स्कूलों
में कंप्यूटर ही नहीं हैं। जबकि प्रिंटर तो किसी भी स्कूल में है ही
नहीं। ऐसे में प्रधानाध्यापक अगर एसएनए खाता संचालित कर भी लेते हैं तो
वह ‌स्लिप कैसे निकालेंगे।

———

– एसएनए खातों का संचाल‌न करने में प्रधानाध्यापकों को दिक्कत आ रही है।
जिसके कारण यूनिफॉर्म का पैसा नहीं निकल पा रहा है। प्रधानाध्यापकों को
एसएनए का खाता संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। ताकि वह नई
व्यवस्था के तहत पैसा निकालकर यूनिफार्म तैयार करके दे सकें। – जितेंद्र
सिंह, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन, हरिद्वार

—————————-


प्रमुख खबरे