बुग्गावाला।
थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा अवैध शराब, नशीले पदार्थों की तस्करी हेतु चलाये गये चैकिंग अभियान के दौरान 06 ली0 अवैध कच्ची शराब खाम मय मो0सा0 के साथ एक नफऱ अभियुक्त गिरफ्तार।
थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार पुलिस द्वारा नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशनुसार थानाध्यक्ष बुग्गावाला के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर अवैध नशीले पदार्थो/कच्ची शराब की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सुरागरसी पतारसी जारी रखते हुये मुखबीर की स्टीक सूचना पर देर रात्रि को निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये प्रदीप पुत्र गौतम उम्र 19 वर्ष निवासी वुधवाशहीद थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्धार को 06 ली0 अवैध कच्ची शराब व बजाज पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया,
*पुलिस टीम में हेडकोस्टेबल अरविन्द भट्ट
कास्टेबल हरिओम मौजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।