– इमरान को प्रभारी बना बसपा ने शुरू की लोकसभा तैैयारी
– मुस्लिम साधने को पार्टी ने यूपी के कद्दावर नेता मसूद को दी जिम्मेदारी
– हाल ही में सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए हैं सहारनपुर के इमरान
हरिद्वार। पंचायत चुनाव में बुरी तरह पिछड़ी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने
लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने मुस्लिम वोटरों को
साधने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता इमरान मसूद को पार्टी
का प्रदेश प्रभारी बना दिया है। माना जा रहा है कि है लोकसभा चुनाव को
देखते हुए पार्टी ने यह चुनावी तीर छोड़ा है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी इमरान मसूद सपा छोड़कर बसपा
में शामिल हुए हैं। बसपा की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होते ही बड़ी
जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाने
के साथ ही उत्तराखंड का प्रभारी भी बनाया गया है। दरअसल, हरिद्वार लोकसभा
सीट की 14 विधानसभा में से जनपद हरिद्वार में नौ सीटें ऐसी हैं, जिनमें
मुस्लिम मतदाताओं की अहम भूमिका रहती है। पार्टी के लिए भी उत्तराखंड की
पांच सीटों में भी हरिद्वार लोकसभा ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए
पार्टी इस सीट पर दमखम के साथ चुनाव भी लड़ती है। मगर आज तक सफलता नहीं
मिल सकी है।
लेकिन कांग्रेस में रहते हुए इमरान मसूद लोकसभा और विधानसभा में चुनाव
में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए हरिद्वार जनपद में चुनाव प्रचार के
लिए आते रहे हैं। इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में आते ही
उत्तराखंड की कमान सहारनपुर के इमरान को सौंप दी हैं। जबकि उत्तराखंड
में पहले से ही दो प्रभारी नरेश गौतम और गया चरण दिनकर हैं, लेकिन अब
इमरान को भी पार्टी ने हर चुनाव में पार्टी से टूट रहे मुस्लिम मतदाताओं
को बसपा की तरफ मोड़ने के लिए लगा दिया है। बसपा के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह
का कहना है कि इमरान मसूद के उत्तराखंड का प्रभारी बनाए जाने से बसपा को
मजबूती मिलेगी। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर परिणाम
देगी।
—————–
हार के बाद गिरनी शुरू हुई गाज
– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार के बाद बसपा की ओर से पदाधिकारियों
पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह
सिंह ने बताया कि प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर जिलाध्यक्ष को छोड़कर
जिला कमेटी और विधानसभा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।