विपक्ष को कपड़े में लपेटकर गंगा में बहा देगी भाजपा; हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को
निरस्त करने की ये लड़ाई बेहद जरूरी है। अगर ये लड़ाई नहीं लड़ी गई तो
भाजपा विपक्ष को कपड़े में लपेटकर गंगा में बहा देगी। उन्होंने खनन और
शहर की एक शैक्षिक संस्था को लेकर भी उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री और
सरकार पर निशाना साधा।
बृहस्पतिवार से बहादराबाद थाने में चल रहे धरने पर तीसरे दिन पूर्व सीएम
ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, पर कांग्रेस लोकतंत्र
की लड़ाई लड़ती रहेगी। कहा कि क्षेत्र के खनन पर पहला हक स्थानीय लोगों
का होना चाहिए, मगर सरकार ने बाहरी प्रदेशों को खनन ले जाने की खुली छूट
दे दी है। गुरुकुल महाविद्यालय को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि पहले यह एक
समाज की संस्था हुआ करती थी, पर अब एक पूर्व कैबिनेट मंत्री ने इस पर
कब्जा कर लिया है। कहा कि धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक फर्जी मुकदमें
निरस्त नहीं होंगे।
पूर्व राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता
फर्जी मुकदमों से डरने वाला नहीं है। कार्यकर्ताओं पर मुकदमें लादकर
भाजपा सरकार फांसीवादी तरीका अपना रही है। जिससे देश का माहौल खराब हो
रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गलत तरीके से फंसाया गया है। उन पर संगीन
धाराएं लगाई गई हैं। पर कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पीएम
ने तीन घंटे में तीन ड्रेस बदली। ऐसे पीएम गरीबों की क्या सुनेंगे।
जिन्हें ड्रेस बदलने से ही फुर्सत नहीं है। जबकि मानवता ही सबसे से बडा
धर्म है। इस मौके पर विधायक अनुपमा रावत, विधायक रवि बहादुर, पूर्व जिला
पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली, धर्मेंद्र चौहान, अर्जुन चौहान, नागेश
चौहान, बलवंत सिंह चौहान, हिमांशु बहुगुणा, राव शाहिद अहमद, कैलाश,
बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
————
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।