खेल मैदान में आगे, दस्तावेज जुटाने में पिछड़े खिलाड़ी
– अभिभावकों व विभाग की लापरवाही से नहीं ले पा रहे प्रोत्साहन
– 192 खिलाड़ी प्रोत्साहन राशि के लिए पूरी नहीं कर पाए औपचारिकताएं
– उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयनित हैं 300 खिलाड़ी
हरिद्वार। खिलाड़ियों की ओर से प्रोत्साहन राशि लेने के लिए मैदान में
तो बाजी मार ली गई, लेकिन अब योजना में चयन होने के बाद प्रोत्साहन राशि
पाने को दस्तावेज पूरे करने में खिलाड़ी पिछड़ रहे हैं। हालत यह है कि
विभाग व अभिभावकों की लापरवाही तो कहीं दस्तावेजों को पूरा करने में
उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन नहीं पा रहे हैं। ऐसे में करीब तीन माह बीत
जाने के बाद भी लगभग दो सौ चयनित खिलाड़ी योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं।
ऐसे में अब उनके चयन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना शुरू की गई है।
योजना के तहत जनपद के तीन सौ खिलाड़ियों को 1500-1500 रुपये प्रति माह
की प्रोत्साहन राशि दी जानी है। इसमें विभिन्न वर्गों में 150 बालिकाएं
और 150 बालक शामिल हैं। योजना के चयन खिलाड़ियों का चयन भी अगस्त में कर
लिया गया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की ओर से भी चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन
राशि का बजट जारी कर दिया गया था। जिसमें खिलाड़ियों की ओर से सरकारी
दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद धनराशि के चेक दिए भी जा रहे हैं,
लेकिन जनपद में चयनित तीन सौ खिलाड़ियों में से अभी तक मात्र 108 ही
खिलाड़ी योजना का लाभ लेने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर पाए हैं। इनमें 67
बालिका और 41 बालिकाएं शामिल हैं। जबकि 192 खिलाड़ी योजना में शामिल होने
के लिए चयन तो हो गए, पर अभी तक सरकारी दस्तावेज जमा नहीं करा पाए हैं।
इनमें 109 बालिकाएं और 83 बालक हैं, जो अभी भी योजना का लाभ लेने के लिए
स्थाई निवास, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जमा नहीं करा पाए हैं।
————-
एक साथ मिल रहे तीन माह के 4500 रुपये
– उदीयमान योजना में चयनित हुए खिलाड़ियों को तीन माह की प्रोत्साहन
राशि का चेक एक साथ दिया जा रहा है। जिसमें 1500 सौ रुपये महीने के हिसाब
से सितंबर, अक्तूबर और नवबंर की 4500 रुपये की राशि का भुगतान किया जा
रहा है। दिसंबर से खिलाड़ियों को फिर से पैसा जारी किया जाएगा।
———————
केस नंबर-01
– मेरे बेटे समर सिंह का चयन हुआ है, लेकिन बेटे का बैंक खाता खुलवाने के
लिए जानकारी नहीं मिली। अब चार दिन पहले ही चेक लेने के लिए बैंक खाता
खोलने के लिए कहा गया है। बैंक खाता खुलवाकर नंबर दे दिया जाएगा।
सुरेंद्र सिंह, नूर बाग, ज्वालापुर
———
केस नंबर-02
बेटे अर्पित का का चयन योजना में हुआ है। दो माह पूर्व सभी दस्तावेज तो
जमा कर दिए गए थे, लेकिन आधार कार्ड को ठीक कराने में ही काफी समय लग
गया। अब बैंक खाता खुलवा दिया गया है। जिससे आजकल में वह जमा करा देंगे।
अमित कुमार, नारसन
——————
केस नंबर-03
ढाई माह पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेटी सम्पर्ती का चयन होने पर
दस्तावेज जमा करने के लिए गई थी, तब कहा गया था कि खाते में पैसा आ
जाएगा, लेकिन उसके बाद कोई सूचना नहीं दी गई। अब जाकर पता करूंगी कि चेक
मिलेगा या खाते में पैसा आएगा।
बबली, खांड गांव
——————
केस नंबर-04
बेटे अशं यादव का चयन हुआ है। ये तो जानकारी है, लेकिन मैं हाल फिलहाल
में ही मुंबई से आई हूं। उनके पति भी अब एक सप्ताह के लिए चले गए हैं।
इसलिए उन्हें कुछ ज्यादा पता नहीं है। मैं स्पोर्ट्स स्टेडियम में जाकर
मालूम करूंगी।
किरण यादव
———-
केस नंबर-05
उनके बेटे अमन शर्मा का चयन प्रोत्साहन योजना में हुआ है। लेकिन स्थाई
निवास मानक पूरे न होने से नहीं बन पा रहा है। मानक पूरे नहीं होने पर
स्थाई निवास का आवेदन निरस्त कर दिया गया था। अब दोबारा से स्थाई निवास
के लिए आवेदन करूंगा। बन जाएगा तो चेक के लिए जमा करा दूंगा।
सोनू, सहदेवपुर
—————-
वर्जन
दिसंबर से चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि की दूसरी किस्त
देनी शुरू की जाएगी। इसलिए जो चयनित खिलाड़ी इससे पहले अपने दस्तावेजों
को जमा करा देगा, उन्हें पहली किस्त दे दी जाएगी। अन्यथा दस्तावेज जमा
नहीं कराने वालों के नामों को निरस्त कर दिया जाएगा।
प्रदीप कुमार, उप क्रीड़ा अधिकारी, हरिद्वार
—————
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।