September 18, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।जाने पूरा मामला


हरिद्वार/रुड़की
रुड़की क्षेत्र के सालियर माधोपुर के पास डंपर के हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
बता दे शुक्रवार तड़के चार बजे कोरसेंट बजरी उतराते समय एक डंपर विद्युत विभाग की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लगने से डंपर में आग लग गई।जिसमे चालक गय्युर पुत्र कामिल 28वर्ष निवासी लालवाला थाना भगवानपुर की मौके पर ही बिजली से आग से झुलस गया जिससे दर्दनाक मौत हो गई।जिसमे डंपर भी जलकर राख हो गया।
सूचना पर चालक के घर कोहराम मचा हुआ है।बताया जा रहा है मृतक के दो छोटी छोटी बेटियां हैं।जिनकी उम्र लगभग एक की एक वर्ष और दूसरी की दो वर्ष है।जिससे गांव में पूरा शोक है।
उधर पुलिस ने मृतक चालक का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


प्रमुख खबरे