September 16, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

बुग्गावाला थाना के तेज तर्रार एसओ पीढ़ी भट्ट ने अपने थाने की पुलिस टीम को साथ लेकर फरार चल रहे नशे के सौदागर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।,


बुग्गावाला।
पुलिस ने फरार नशे के सौदागर को धर दबोचा है, पकड़ा गया नशा तस्कर पिछले तीन माह से पुलिस से बचकर फरार चल रहा था, सोमवार की देर शाम बुग्गावाला एसओ पीढ़ी भट्ट ने पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर की सटीक सुचना पर फरार चल रहे नशे के सौदागर को धर दबोचा है!
गौरतलब है की तीन माह पहले पुलिस ने साहिब पुत्र इस्लाम निवासी ढील मजरा थाना भगवानपुर को स्मैक की खेप के साथ पकड़ा था, तभी मौका पाकर इसका भाई वसीम मोके से फरार हो गया था, पुलिस साहिब पर एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था और वसीम की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी इतना शातिर था की लगातार पुलिस से बचकर अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन सोमवार की देर शाम बुग्गावाला थाना के तेज तर्रार एसओ पीढ़ी भट्ट ने अपने थाने की पुलिस टीम को साथ लेकर फरार चल रहे नशे के सौदागर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है, वही पकड़े गए नशा तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम नशे के सौदागरों के नाम बताये है, पुलिस उनकी भी धरपकड़ के प्रयास में जुठ गई है।
बुग्गावाला एसओ पीढ़ी भट्ट मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखण्ड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे है, वह लगातार नशे के सौदागरों को तलाश कर कर सलाखों के पीछे भेज रहे है।
एसओ पीढ़ी भट्ट ने बताया की पिछले तीन माह से नशे का सौदागर वसीम फरार चल रहा था जिसकी धरपकड़ में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जिसे सोमवार की रात इसके घर से पकड़ लिया है, उन्होंने बताया की बुग्गावाला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थो को बेचने नहीं दिया जाएगा!
पुलिस टीम
थाना प्रभारी बुग्गावाला पीढ़ी भट्ट
उपनिरक्षक ममता रानी, कांस्टेबल विजय, कुलवीर सिंह आदि शामिल रहे!


प्रमुख खबरे