बुग्गावाला/हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशित क्रम में जनपद में लगातार की जा रही अवैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही —
थाना बुग्गावाला क्षेत्र में मुखवीर तन्त्र को सक्रिय करते हुए शराब की अवैध तस्करी के विरुध्द थाना स्तर पर अभियान चलाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए रविवार की देर रात को पुलिस टीम द्वारा मुजाहिदपुर सतीवाला पुल के पास गन्ने के खेत में अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र हरद्वारी नि0 मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला उम्र 50 वर्ष को 50 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।
साथ ही मौके पर 500 लीटर बरामद लाहन को नष्ट करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है।साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानाकारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष बुग्गावाला पीड़ी भट्ट ने बताया कि अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र हरद्वारी नि0 मुजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 50 वर्ष पूछताछ करने पर बताया कि हमारे गांव से लगा गन्ने का खेत है जहां पर हम भट्टी लगाकर शराब बनाते है व साड़ा दबाकर रखते हैं तथा शराब को भी वहीं छिपा कर थोड़ी-थोड़ी सप्लाई करते हैं।उन्होंने बताया कि आगे भी क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 ममता रानी, हरिओम ,राजदीपसिहं, कुलवीर सिहं,अमित सेमवाल मौजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।