September 16, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

दिल दहलाने वाली खबर सामने आई।पनवाड़ की फली खाने वाले आखिर चारो बच्चो ने तोड़ा दम।परिवार में कई दिनों से कोहराम मचा हुआ है।


संदीप सिंह राठौड़।
मोहब्बत चौधरी।।
बुग्गावाला/हरिद्वार
दिल दहलाने वाली खबर सामने आई।पनवाड़ की फली खाने वाले आखिर चारो बच्चो ने तोड़ा दम।परिवार में कई दिनों से कोहराम मचा हुआ है।

चार दिन पूर्व वन गुर्जर के चार बच्चो ने जंगल से पनवाड़ की फली खा ली थी।इलाज के दौरान चारो बच्चो ने आखिर दम तोड दिया है।

बुग्गावाला क्षेत्र के बुधवाशहिद गांव के पास सिपिया जंगल में वन गुर्जरों के डेरे है।जंगल में रहकर ही पालन पोषण करते है।
पिछले तीन दिन पूर्व पर जंगल से पनवाड़ की फली खा ली थी जिससे चारो बच्चो की हालत खराब होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जिसमे शुक्रवार की शाम को ही दो बच्चो की मौत हो गई थी।उसके बाद रविवार की सुबह एक बच्चे का एम्स अस्पताल ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
उधर चौथे बच्चे शिबू पुत्री सद्दाम हुसैन 6वर्ष की सोमवार की शाम को देहरादून के अस्पताल में दम तोड दिया।उधर परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर बुग्गावाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास खड़े पनवाड़ के पोधो को नष्ट किया है।


प्रमुख खबरे