बुग्गावाला।हरिद्वार
देर रात करंट लगने से हाथी की दर्दनाक मौत।
वन विभाग सूचना पर पहुंचा मौके पर।
खानपुर रेंज के औरंगाबाद बीट के फकरे आलम के खेत में बिजली के ग्यारह हजार कीहाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई।
रेंजर राम सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हाथी करंट का शिकार हुआ है।विद्युत पोल गहराई में लगने से तार नीचे लटके हुए है जिससे हाथी उस पर टच होने से जोरदार करंट लगने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।