देहरादून के बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने गोल्ड मेडल जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन।
देहरादून।
दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में सी बी एस ई नॉर्थ जोन के रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में देहरादून के बलूनी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बतादे सी बी एस ई० नार्थ जान सूटिंग चेम्पियनशीप में सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल ने जीते कुल 8 मेडल।10 मी० राईफल अंडर 19 केटेगरी में अनिरुद्ध राणाकोटी ने व्यक्तिगत सिल्वर और टीम ईंवेंट में प्रियांशु पंवार और देव थापा के साथ टीम गोल्ड जीता । 10 मी० एयर पिस्टल अंडर 19 केटेगरी मे निखिल जीना ने व्यक्तिगत गोल्ड और टीम ईवेंट में अंशुमन और अक्षित राज के साथ टीम गोल्ड मेडल जीता।
10 मी० एयर पिस्टल अंडर 14 में वंश तालीयान दे वाअर्जुन राणा और राघव रावत ने टीम सिल्वर जीता।
। राईफल महिला वर्ग में परी सोनी ने व्यक्तिगत सिल्वर और कृतिका राणा ने व्यक्तिगत ब्रांज और टीम इंवेंट में नंदनी भट के साथ टीम गोल्ड भी जीता। कोच अक्षय आनद जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 6 से 9 दिसम्बर के बीच डी० पी० एस० स्कूल मेरठ में हुई ।
देहरादून पहुंचने पर शनिवार दोपहर को स्कूल की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट प्रियांशु पंवार,अनिरुद्ध राणाकोटि व देव थापा सहित अन्य बच्चो को सम्मानित किया गया है।
More Stories
ससूर ओर दामाद के डेरे मे चोरों ने एक ही रात में चार जगह से नगदी सहित हजारों का जेवर व समान को चोरी कर फरार हो गये।
थाना क्षेत्र मे ससूर ओर दामाद के डेरे साहित चार अलग अलग स्थानो पर चोरो ने मारा धावा।कपड़ो से भरा दो संदूक ओर हजारों रुपए व जेवरात लेकर फुर्र हो गये।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।क्लिक कर जाने पुरी खबर
थाना भगवानपुर पुलिस कांवड़ यात्रियों की सेवा में सक्रिय,