गोकशी करने वाले 02 अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
बुग्गावाला/हरिद्वार
बुग्गावाला पुलिस द्वारा गांजा मजरा में गोकशी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके से लगभग 50 किलो गोमांस व एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना बरामद की है ,जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये है बरामदा गोमांस के आधार पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।उधर अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु सुरागरसी /पतारसी कर अलग- अलग टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है ।
पुलिस टीम में उ0नि0 बुद्दि सिंह पवांर भागचन्द, रविन्द्र भण्डारी व विजेन्द्र मौजूद रहे है।
More Stories
भगवानपुर पुलिस भीषण गर्मी में पूरी तरह मुस्तैद, अनिल कुमार कांस्टेबल ने ड्यूटी के साथ की मानवता की मिसाल पेस।
तीन अगस्त को हरीपुर टोंगिया गांव के सैकड़ो लोग बैठे भूख हड़ताल पर।अमरजीत सिंह
जन सेवा केंद्र मे चोरो ने दो लाख किये चोरी,पुलिस जांच मे जुटी।