September 20, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

गोकशी करने वाले 02 अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।


गोकशी करने वाले 02 अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।
बुग्गावाला/हरिद्वार
बुग्गावाला पुलिस द्वारा गांजा मजरा में गोकशी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके से लगभग 50 किलो गोमांस व एक मोटर साईकिल बजाज प्लेटिना बरामद की है ,जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये है बरामदा गोमांस के आधार पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है।उधर अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु सुरागरसी /पतारसी कर अलग- अलग टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है ।
पुलिस टीम में उ0नि0 बुद्दि सिंह पवांर भागचन्द, रविन्द्र भण्डारी व विजेन्द्र मौजूद रहे है।


प्रमुख खबरे