September 15, 2025

Uttarakhand jansamvad

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार,India time TV

ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही मिलेगा कन्याधन – नए फॉरमेट के अब नए आदेश ने बढ़ाई बेटियों की मुश्किल।


ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही मिलेगा कन्याधन
– नए फॉरमेट के अब नए आदेश ने बढ़ाई बेटियों की मुश्किल

हरिद्वार। इंटर पास करने के बाद सरकार की ओर से एक के बाद एक आदेश जारी
किए जाने से बेटियों के लिए कन्याधन पाना टेड़ी खीर साबित होता जा रहा
है। दरअसल, अब नए फॉरमेट के साथ अब उन्हें ऑनलाइन भी फॉर्म जमा कराना
होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा न करने वालों को योजना का लाभ नहीं दिया
जाएगा।

बेटियों को इंटर से आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर नंदा
गौरा देवी योजना शुरू की गई है। अभी तक योजना के मानकों ज्यादा सख्त नहीं
थे। जिससे अच्छी संख्या में बेटियां इंटर पास करने के बाद योजना के तहत
मिलने वाली 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन र‌ाशि हासिल कर लेती थीं। इससे
वह आसानी के सा‌थ उच्च शिक्षा हासिल करने में सफल हो जाती थी। लेकिन पहले
ही पुराने फॉर्म पर जमा हो चुके लगभग 90 प्रतिशत आवेदन निररस्त कर दिए गए
थे, क्यों‌कि सचिव ने मंत्री के निर्देशों के बावजूद 26 नवंबर को नए
फॉर्म पर ही आवेदन लेने के आदेश कर दिए थे।

इससे नए फॉरमेट पर आवेदन जमा करने में औपचारिकताएं पूरी करने में
मु‌श्किलों का सामना कर रहे परिजनों और बालिकाओं को ऑफलाइन फार्म जमा
करने के साथ ही ऑनलाइन भी आवेदन जमा कराने होंगे। ये आदेश भी हाल-फिलहाल
में ही तब किए गए हैं, जब अंतिम तिथि 31 दिसंबर के मात्र दस दिन भी नहीं
रह गए हैं। इसके लिए जनपद की समस्त बाल विकास परियोजनाओं की मेल आईडी
सार्वजनिक रूप से जारी कर दी गई है। जिस पर ऑनलाइन फॉर्म और समस्त
दस्तावेज अपलोड कर मेल करने पड़ेंगे, जो ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन फॉर्म
जमा करेगा, उन्हें ही योजना के तहत प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी।

——————————

इनका दे सकते हैं शपथ पत्र

हरिद्वार। नए फॉरमेट पर मांगे जा रही मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक आर्थिक
जनगणना, पानी बिल का शपथ दिया जा सकता है। लेकिन स्थाई प्रमाण पत्र, जन्म
प्रमाण, शैक्षिक प्रमाण पत्र आदि अवश्य रूप से मांगे जा रहे दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ लगाने होंगे। अधूरे कागज लगाने वाले आवेदकों के फॉर्म
जांच पड़ताल के बाद निरस्त कर दिए जाएंगे। हालांकि, अन्य दस्तावेेजों की
एवज में द‌िए जाने वाला शपथ पत्र के भी सौ प्रतिशत मान्य होने की गारंटी
अधिकारी नहीं ले रहे हैं।

——————–
 नंदा गौरा देवी योजना के आवेदन ऑफलाइन जमा करने के साथ ही परियोजना की
ई-मेल आईडी पर भी जमा कराने के लिए कर्मचारियों की ओर से लोगों को जागरूक
किया जा रहा है। जिससे सभी लोग ऑनलाइन आवेदन भी जमा करा सकें। 31 दिसंबर
के बाद अब तिथि बढ़ने की संभावना कम है। -सुलेखा सहगल, जिला कार्यक्रम
अधिकारी


प्रमुख खबरे